- नोट: MisterWoodhouse का असली ब्लॉग यहाँ पाया जा सकता है; यह एक अनाधिकारिक अनुवाद है।
हे गैंग!
यूनिफाइड कम्युनिटी प्लैटफॉर्म (UCP) के माइग्रेशन के दौरान सबसे ज़्यादा पूछे गए सवालों में से एक है कि "नए मंच का डिज़ाइन कैसा होगा?" आज हम इसी के बारे में बात करेंगे। आप देखेंगे कि नया FandomDesktop अनुभव कैसा दिखेगा। आप देखेंगे कि यह परियोजना क्या है और क्या नहीं, हमारे इकट्ठा किए गए फीडबैक, हमने इस बारे में Fandom और गेमपीडिया से क्या सीख लिए, और पाठक और लॉग-इन किए हुए सदस्यों के लिए अनुभव क्या होगा।
कुछ हफ्तो पहले कम्युनिटी कनेक्ट में हमने एक कसम ली थी कि "ज़्यादा करना है"। ज़्यादा विश्वसनीय। ज़्यादा कॉनटेक्स्ट। ज़्यादा जानकारी। ज़्यादा लक्ष्य। यह ब्लॉग बहुत लंबा है, पर यह हमारी उस कसम को आप तक पहुँचाने का एक ज़रिया है। और मैं आपके साथ ये चीज़ें बाँटने के लिए बेताव हो रहा हूँ। मैं यह बस इसलिए नहीं कह रहा कि मैं यहाँ काम करता हूँ—मैं FandomDesktop के बारे में बहुत ही ज़्यादा बेताव हूँ। यह Fandom के लिए एक नया आधुनिक अनुभव है जिसमें कई ज़रूरी चीज़ें गेमपीडिया से लाए गए हैं। बात तो यह है कि इस ब्लॉग में जानकारी का ऐसा एक हिस्सा है जो शायद सबसे प्रसन्नतापूर्ण सूचना होगी जो मैं आप तक ला पाया हूँ।
रुको, रुको, रुको। तुमने अभी तो UCP किया। अब तुम इसे बदल रहे हो?[]
अच्छी बात निकाली। शायद हमें इस लंबे UCP के प्रणाली के बाद पीछे रहकर कुछ जानकारी दे देनी चाहिए। जब हमने UCP की सूचना दी, हमने कहा था कि इसमें दो फ़ेस होंगे-प्रद्योगिकी (यानी मंच तकनीकी तौर पर कैसे काम करता है), और विकि की दिखावट और अनुभव। तो अब तक हमापा फोकस रहा है पहले फ़ेस पर। क्योंकि आपको गाड़ी बनाते वक्त फ्रेम पर रंग देने से पहले यह निश्चित करना होता है कि इंजन ठीक से राम कर रहा है।
पिछले कुछ महीनो में हमने करीब पूरी तरह UCP के माइग्रेशन को खत्म कर दिया है और अब जल्द ही लिगेसी के दरवाज़े को बंद करने वाले हैं। हमने पिछले दो हफ्तो में बग ठीक करने के लिए हमारे वक्त का एक बड़ा हिस्सा काम पर लगाया है, और आप यह सुनकर खुष होंगे कि आगे बढ़ते हुए हमारी विकास दल एक और बड़ा हिस्सा लगातार मौजूदा सुविधाओं को सुधारेगी, सभी सदस्यों के लिए "ज़िन्दगी की क्वालिटी" को बेहतर बनाएगी और एक ऐसा मंच बनाएगी जहाँ कम से कम बग मौजूद हों।
हमने सभी गेमपीडिया विकियों पर भी बदलाव लाया है, और हम Fandom के ३०% ट्रैफिक को FandomMobile पर ले गए, जो हमारे यूनिफाइड मोबाइल एक्सपीरियन्स का पहला हिस्सा था।
अब वक्त है उसका जो सबके मन में है: Fandom और गेमपीडिया विकियों के लिए डेस्कटॉप पर नया डिज़ाइन क्या होगा। आप में से बहुत लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल Fandom पर ज़्यादातर ट्रैफिक के लिए भी ज़िम्मेदार है, पर विकि पर समपादन और उसका संधारण आम तौर पर डेस्कटॉप से ही किया जाता है। तो FandomDesktop को भी ठीक से बनाना ज़रूरी है। यह हमारे ट्रैफिक का ज़्यादातर हिस्सा नहीं तो क्या, यह वह स्किन तो ज़रूर होगा जिसका वो लोग इस्तेमाल करेंगे जो अपने समुदाय के जान हैं।
FandomDesktop क्या है?[]
FandomDesktop Fandom और गेमपीडिया विकियों के लिए एक नई दिखावट और अनुभव होगी। यह इसका बोध कराने का हमारा लंबा तरीका है। और आसान शब्दों में बताया जाए तो यह साइट का नया स्किन है। यह हमारे पूर्व में मंच के स्किन को बदलने की कोशिशों पर आधारित है। यह पहली बार नहीं है कि हम ऐसा कुछ कर रहे हैं! मगर यह २०१० से हमारे लिए सबसे बड़ा दिखावटी बदलाव होगा, और हम जानते हैं कि यह गेमपीडिया विकियों के लिए खासकर एक बहुत बड़ा बदलाव होगा।
यह आम सम्पादक और अनुभवी प्रबंधक, दोनों के सालों से दिए जा रहे फीडबैक पर आधारित है। यह कुछ हाल ही के अनुसंधानों का भी अंजाम है। हमने तीन अनुसंधान किए (दो सम्पादकों के साथ, और एक पाठकों के साथ), हमने साध कम्युनिटी परिषद से फीडबैक इकट्ठा किया, और हमने कम्युनिटी कनेक्ट में भी फीडबैक लिया। पथ पर हमने फीडबैक पर आधारित विकल्पों पर भी कोशिश करके देखी, और बाद में पूरी समुदाय के साथ इसका परीक्षण किया ताकि हम सुनिश्चित कर सकें कि यह उनके विचारों के अनुकूल हो।
यह डिज़ाइन दोनों मंच से ज़रूरी चीज़ेम ले आता है-अगर हम बस दोनों स्टाइलों को एक साथ जोड़ने की कोशिश करें, यह शायद Frankenstein का एक दानव बन जाएगा जो सबका दिल जीतने की कोशिश करता है पर किसी का भी दिल नहीं जीत पाता।
कुछ मूल विशेषताएँ हैं जो प्रबंधकों/सम्पादकों ने कहा है कि उनके लिए ज़रूरी है, औप पाठक के समूह ने भी कहा है कि उनके लिए ज़रूरी है। चलिए उनमे से कुछ विशेषताओं पर वज़र डालते हैं:
प्रबंधक क्या कहते हैं | आम फैनबेस क्या कहती है |
वे Fandom और गेमपीडिया के बदलावों के बारे में घबराए हुएहैं, और हर किसी के पास अपने अनुभव की विशेषताएँ हैं जिन्हें वे खोना नहीं चाहतें। | उन्हें अकसर पता नहीं चलता कि विकियाँ एक ही मंच के हिस्से हैं। वे साइट पर गूगल से आते हैं पर उन्हें ब्रैंड के बारे में पता नहीं होता। |
वे स्क्रीन का पूरी तरह से फायदा उठाना चाहते हैं, और कई लोगों को Fandom विकियों की फिक्स की गई चौड़ाई पसंद नहीं। | विकि की सामग्री लंबी और समझाने में मुश्किल हो सकती है, खासकर जब एक विशिष्ट सवाल का जवाब ढूँढ़ा जा रहा हो। |
उन्हें अपनी विकि को अनुकूलित करने का अधिकार बहुत पसंद है और वे इस बात पर गर्व रखते हैं कि वे क्या बनाते हैं और अपने परिचय को किस तरह से प्रकट करते हैं। | उन्हें लसाफ और लगातर समान रहने वाली डिज़ाइन पसंद है जिनसे घूमना आसान होता है, और उन्हें ऐसे अनुकूलन पसंद नहीं जिससे पहुँच को हानि पहुँचे। |
उन्हें ज़रूरी लिंक और सम्पादक उपकरणों, और अपने विकि को आसानी से मॉडरेट और प्रबंधित करने की क्षमता तक आसान पहुँच चाहिए। | वे अकसर सिर्फ एक ही तरह के विकि और/या सामग्री पर जाते हैं, तो हर उपकरण उनके काम न भी आ सकता है। |
इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमें इस बात का एक लक्ष्य बनाना पड़ा कि हम FandomDesktop के साथ क्या करने वाले हैं तथा हमारा आखिरी डिज़ाइन क्या होगा (जिसमें FandomMobile भी शामिल है)। यह समझना कि FandomDesktop क्या है, उतना ही ज़रूरी है समझना कि FandomDesktop क्या नहीं है। चलिए इस बारे में भी ज़रा झाँक लेते हैं:
FandomDesktop क्या है | FandomDesktop क्या नहीं है |
यह विकि लेखों के लिए एक नया लेआउट है जिसमें विज्ञापनों और सामग्री का स्थान लगातार समान रहेगा ताकि लोगों को यह पता करना न पड़े कि हर विकि का इस्तेमाल अलग रूप से कैसे होता है। | यह सामग्री या उपकरणों का रूप नहीं लाएगा। वह अगली बार होगा! हम उन नए उपकरणों पर एक ब्लॉग बनाएँगे जिनकी अपेक्षा आप इस वक्त के लिए कर सकते हैं। हमने कुछ उपकरणों की सूचना कम्यनिटी कनेक्ट पर दी थी और फीडबैक बहित ज़्यादा सकरात्मक था। |
इसमें Fandom और गेमपीडिया, दोनों एक सम्मिलित ग्लोबल नैव अनुभव होगा, जिससे सदस्य उस विकि पर आसानी से सामग्री ढूँढ़ पाएँगे जहाँ वे होंगे, और पूरे मंच पर। | यह नई खोज-संबंधी सुविधाएँ नहीं लाएगा, हालाँकि कुछ छोटी सुधारें होंगी जिसे हम इसे लंबे लमय तक चलाने से पहले इस परियोजना का हिस्सी बना सकते हैं। |
यह एक डिज़ाइन है जिसकी शादी FandomMobile स्किन से होगी, जो एक थीम डिज़ाइनर लाएगी जिसका असर मोबाइल पर होगा (और आखिरकार थीम मोबाइल पर आएगी - इसकी माँग Fandom के सदस्यों ने कई सालों से की है।) | यह Fandom के मुख्य पृष्ठ या डिस्कशंस जैसे गैर-विकि सामग्री को प्रभावित नहीं करेगा। Fandom मुख्य पृष्ठ पर शुरुआती अपडेट लाने के लिए एक परियोजना साथ-साथ चलेगा। |
FandomDesktop कैसा दिखता है?[]
जब हमने कॉनटेक्स्ट को अपनी राह से हटा लिया है, हम आखिरकार मज़ेदार हिस्से पर आ सकते है-यह कैसा दिखता है! मैं पहले ही बता देना चाहूँगा कि हम इसे लॉग-आउट किए कए/गैर-विकि सम्पादक अनुभव की नज़रों से देखेंगे। यानी आप इन नमूनों में विज्ञापन देखेंगे। आप ऐसी चीज़ें देखेंगे जो आपके लक्ष्य से न भी बनाए गए हो सकते हैं। लेकिन हमें लगा कि यह दिखाना ज़्यादा ज़रूरी है कि आम पाठकों को यह पहली बार कैसा लगेगा।
यह वह अनुभव है जो सदस्यों को विकि पर आने पर पहली बार दिखेगा, जब उन्होंने लॉग-इन न किया हो, आम तौर पर जब वे पहली बार विकि को गूगल खोज अंजामों पर पाते हैं। इससे पहले कि हम अनुकूलित डिज़ाइन देखें, इसमें ऐयी कुछ चीज़ें हैं जिनकी तरफ मैं आपको नज़र डलवाऊँगा:
- ग्लोबल नैविगेशन अनुभव। मैं चौकूँगा नहीं अगर आप जल्दी इस बात का पता लगा लेते हैं कि ग्लोबल नैव पृष्ठ के ऊपर होने के बजाय पृष्ठ के बाए तरफ है। हमने इसे कई वजहों से बदला। पहली बात, ऊपर ग्लोबल नैव और विज्ञापनों के साथ पृष्ठ के असली ज़रूरी हिस्से: इसकी सामग्री तक पहुँचने में ही ज़्यादा वक्त लगता है। तो यह थोड़ा लंबाई में जगह बचाता है। दूसरा, हम कभी किसी को ऊपरी नैव के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करवा पाते थें। इस नए बदलाव से हमें यकीन है-और हमने सदस्य परीक्षण के वक्त खुद देखा-कि यह और नज़रें लाएगा और सदस्यों को और भी ज़्यादा सामग्री ढूँढ़ने में मदद करेगा, खासकर कि जब Fandom के मुख्य पृष्ठ को अपडेट कर दिया जाएगा। यह जानते हुए कि हमारे ज़्यादातर पाठक बाए से दाए पढ़ते हैं, लोगोम की नज़रें इस पर ज़्यादा पड़ेंगी। अंजाम देखकर इसकी तुलना ऊपरी नैव से करना काफी दिलचस्प होगा। हम इस सुविधा को अंतर-विकि नैविगेशन को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल करने के तरीके ढूँढ़ रहे हैं, जो आपके विकि पर नए सदस्य और सम्पादक लाएगा।
- लोकल नैविगेशन अनुभव। हमने इस डिज़ाइन में Fandom विकियों के लॉकल नैविगेशन का इस्तेमाल किया। हमें पता है कि बाए तरफ का नैविगेशन बहुत-से गेमपीडिया सम्पादकों के लिए ज़रूरी है, और इस प्रणाली के रूप में दर्जनों में लेआउट के विकल्प देखें, और हमने यह भी देखा कि ग्लोबल नैव और विकि नैव उस विशिष्ट अनुभव के साथ कैसे लगते हैं (इस बारे में कुछ देर बाद पढ़ेंगे!)। आखिर में हमें यह डिज़ाइन सबसे ज़्यादा स्केल करने योग्य, सुविधापूर्ण और आधुनिक लगा। इस बारे में कुछ देर बाद पढ़ेंगे।
- हैडर की तस्वीर। इस डिज़ाइन के ज़रिए हमने लोकल नेविगेशन के हैडर के बैकग्राउंड से सॉलिड रंग हटाया और इसे ज़्यादा अनुकूलनयोग्य बनाया। यह विषय में ज़्यादा फोकस देने के साथ-साथ यह समुदाय के विषय को पृष्ठ में ज़्यादा झलकाने में मदद करती है, जिससे पृष्ठ के लोड होने के शुरुआत से ही विकि का टोन लग जाता है। हालाँकि हमारा नया थीम डिज़ाइनर में यही डिज़ाइन समर्थित होगा, अगर विकियाँ चाहें तो वे CSS की मदद से पूरे बैकग्राउंड को भी बदल सकते हैं।
- अस्थायी चोड़ाई। पृष्ठ के बाए तरफ आपको दो-सिर वाला एक तीर दिखेगा। हम गेमपीडिया की किताब से एक और पन्ना लेकर अस्थायी चौड़ाई को सभी तक उपलब्ध बना रहे हैं। फर्क नहीं पड़ता कि आपके डिवाइस या ब्राउज़र का आकार कितना है, अगर आप सामग्री की जगह को बढ़ाना चाहते हैं, यह सामग्री की चौड़ाई को बढ़ा देगा। यह आपको उससे भी ज़्यादा स्क्रीन में जगह देगा जितना इस वक्त गेमपीडिया और Fandom देते हैं, और जो गुमनाम सदस्य ज़्यादातर स्क्रीन के आकार पर देखते हैं।
- गेमपीडिया लिगेसी बैज। जैसा वादा किया गया था, उन विकियों को नए मंच पर सम्मानित किया जाएगा जो गेमपीडिया से आए हैं। यह किसी विकि को असली गेमपीडिया विकि के हिसाब से मार्क करने के लिए हमारा वर्तमान विचार है। आग और किताब का लोगो विकि के नाम के हैडर के पास जीएगा, और इसे एक स्टाफ सेटिंग की मदद से अक्षम/सक्षम किया जा सकता है ताकि सिर्फ गेमपीडिया लिगेसी विकियों को ही यह सम्मान मिल सके। लोगो पर क्लिक करने के बाद सदस्य को समुदाय केंद्र के एक पृष्ठ पर ले जाया जाएगा जिससे गेमपीडिया का इतिहास अमर रहेगा।
पृष्ठ पर नीचे स्क्रोल करने से FandomDesktop कैसा दिखता है?[]
बहुत अच्छा सवाल है! यह भी ज़रूरी है कि पृष्ठ ऊपर से कैसा दिखता है, पर इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि पृष्ठ तब कैसा दिखता है जब आप नीचे की तरफ पृष्ठ के दिल में, असली सामग्री को देख रहे हों। जैसे पाठक जानकारी में डूबे हुए हों, यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि उनके लिए पृष्ठ, विकि या पूरे Fandom में किसी चीज़ को ढूँढ़ने के लिए ज़रूरी उपकरण उन तक उपलब्ध हों।
यह रहा एक नमूना कि यह कैसा दिखता है:
चलो कुछ मूल हिस्सो के बारे में बात करते हैं:
- खोज अब आपकी उँगलियों पर है। आप देख सकते हैं कि हम कैसे स्क्रोल करने पर भी उपकरण पृष्ठ के बाए तरफ उपलब्ध हैं। यह सुविधा Fandom विकियों के लिए पहले से ही थी, एक फिक्स किए गए ग्लोबल नैव के रूप में, पर ऐसा गेमपीडिया विकियों पर नहीं था। तो यह सभी समुदायों के लिए एक जैसा बन जाता है ताकि सदस्य सामग्री को आसानी से खोज पाएँ।
- लोकल नैविगेशन आपके साथ स्क्रोल करता है। जब आप पृष्ठ पर नीचे स्क्रोल करेंगे, लोकल नैव आकार में छोटा होकर आपके साथ स्क्रोल करेगा। इस तरह पाठक हमेशा उन ज़रूरी कड़ियों तक पहुँच पाएँगे जो आप उन्हें दे रहे हैं। मैंने पहले भी कहा है कि हमने कई सारे डिज़ाइन जोड़कर देखे, ऊपर और साइड पर, और इसे आपके साथ स्क्रोल करवाने के लिए हम इसे बाए तरफ नहीं ले जा पाए। यह न ही Fandom विकियों पर मुमकिन था (लोकल नैविगेशन स्क्रीन के ऊपर स्थिर रहता है) और न ही गेमपीडिया पर (जहाँ लोकल नैव जितना चाहे उतना लंबा हो सकता था, और उन तक पहुँचने के लिए स्क्रोल करना पड़ता था तो यह स्थिर नहीं रह पाता था)। यह ग्लोबल नैव के बाए तरफ होने की भी एक वजह हैं ताकि ऊपर दो नैव न हो।
- आसान पहुँच के लिंक। आप देखेंगे कि सामग्री की जगह के बाए छोड़ पर तीन बटन मँडरा रहे हैं। ऊपर वाला अस्थायी चौड़ाई का टॉगल है। दूसरा वाला वर्तमान पृष्ठ के लिए विषयसूची खोल देता है। तो जहाँ पृष्ठ के परिचय और मुख्य सामग्री के बीच विषयसूची होगा, आप विषयसूची तक हमेशा पहुँच पाएँगे, फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितनी दूर स्क्रोल किया हो। तीसरा बटन एक सम्पादन बटन है जो आपके साथ स्क्रोल करेगा। सेक्शन सम्पादन फिर भी उपलब्ध रहेगा, पर यह बटन यह सुनिश्चित करने के लिए है कि पूरे पृष्ठ को सम्पादित करने की सुविधा हमेशा उपलब्ध हो।
प्लीज़ मुझे बताओ कि डार्क मोड भी है[]
आपने पूछा, हमने सुना। डार्क मोड गेमपीडिया पर हमेशा से एक विकि-आधारित विकल्प रहा है, पर यह कभी Fandom पर उपलब्ध नहीं हुआ। यह अभी बदल जाएगा क्योंकि हम व्यक्तिगत दृष्टि विकल्प डाल रहे हैं। देखें:
हर सदस्य सामग्री अपने तरीके से पढ़ता है, और इसलिए FandomDesktop पाठकों को इस बात पर ज़्यादा नियंत्रण देता है कि वे सामग्री को कैसे पढ़ते हैं, तब भी जब वे लॉग-इस किए हुए न हो। हमें पसंद है कि किस तरह गेमपीडिया हल्के और डार्क थीम का विकल्प देता है, तो हमने इस सुविधा को अपने नए अनुभव का एक बुनियादी हिस्सा बनाया
हमारा वया थीम डिज़ाइनर आपके अपने विकि पर हल्के और डार्क थीम दोनों को अनुकूलित करने देगा। हीलाँकि हमारे नमूनो में एक ही हैडर तस्वीर का इस्तेमाल किया हया है, थीम डिज़ाइनर की मदद से आप हल्के और डार्क थीम के लिए अलग-अलग तस्वीरें चुन सकते हैं। प्रबंधक किसी भी थीम को विकि का डिफॉल्ट बना सकते हैं-यह २०१० स् पहली बार है कि डिफॉल्ट थीम से संबंधित कोई विकल्प आया है।
जब बात हो अपने थीम के लिए रंग चुनने की, हम पा पठनीयता के बारे में मदद भी पेश करते हैं, ताकि आपकी सामग्री पठनीय हो।
अच्छा, तो लॉग-इन किया हुआ अनुभव कैसा दिखता है?[]
एक और बढ़िया सवाल-आप आज छक्के पर हैं।
आपने लॉग-इन किया हो या नहीं, Fandom और गेमपीडिया गोनों पर साइट बिल्कुल एक जैसा दिखता है। हाँ कुछ अंतर तो हैं जैसे कि Fandom पर ज़्यादातर विज्ञापन बंद करने की क्षमता और गेमपीडिया पर प्रो बैज पाकर उस क्षमता को पाने की क्षमता, पर ज़्यादातर यही सब है। विशिष्ट रूप से Fandom का वर्तमान रूप था "सबका रूप एक" जिसमें सम्पादकों को भी वह सब कुछ दिखता था जो पाठकों के लिए बना है, वह सम्पादकों के लिए ज़रूरी हो न हो। इन सालों में हमारी अनुभव दल ने कहा है कि यह सही नहीं है, और यह कि हमें लॉग-इन किए हुए सदस्यों के लिए एक बेहतर अनुभव बनाना चाहिए। FandomDesktop ज़्यादातर उसी की तरफ एक कदम है।
जब आपने लॉग-इन कर लिया हो, साइट कुछ ऐसा दिख सकता है:
चलिए यहाँ मूल चीज़ों को देखते हैं:
- विज्ञापन-मुक्त अनुभव। हमेशा की तरह आप साइट पर ज़्यादातर विज्ञापन बंद कर सकते हैं। इससे कुछ नहीं बदला, बस एक पेशेवर दिखावट आया जो सामग्री पर ज़्यादा फोकस करता है, न कि इससे पैसे कैसे कमाए जाए। विज्ञापन दिखाना ज़रूरी है, वरना हम बत्तियाँ जला और नई चीज़ेम बना नहीं सकतें, पर आपको इसे देखने की ज़रूरत नहीं। आप साइट पर जो मूल्य लाते हैंं, वह उस आय के लिए काफी होता है जो हमें आपके विज्ञापन दिखाकर नहीं मिलेगा। यह बहुत है।
- सम्पादकीय उपकरण। ऊपरी-दाए कोने में आपको 'नया पृष्ठ बनाएँ', 'हाल मेंं हुए बदलाव', प्रबंधक डैशबोर्ड, और - अतिरिक्त मेन्यू के अंदर - नया चित्र जोड़े या नया वीडियो जोड़ें जैसे सम्पादकीय बटन दिखेंगे। इनमें से ज़्यादातर सुविधाएँ लॉग-आउट किए हुए सदस्यों को नहीं दिखेगा, क्योंकि ये उनके लिए उतने ज़रूरी नहीं। ये बस आपके काम को आसान बनाने के लिए हैं। आप हल्के और डार्क मोड के बीच आसानी से टॉगल कर पाएँगे।
- पृष्ठ उपकरण। आप देखेंगे कि दाए रेल पर अब ज़रूरी पृष्ठ-संबंधित लिंक और उपकरण हैं, जैसे कि कड़ियाँ, इतिहास, वार्ता पृष्ठ और काफी कुछ शामिल है। ये विकल्प आपके नीची टूलबार में भी उपलब्ध होंगे, जो इस तस्वीर में न होने के बावजूद इस डिज़ाइन का हिस्सा है।
- वरीयता की जौड़ाई स्थिर रहती है। अगर आप अनुभव के पृष्ठ को पूरी चौड़ाई पर सेट करते हैं, साइट इस बात को याद रखेगा ताकि आपको हर पृष्ठ पर चौड़ाई को टॉगल न करना पड़े।
स्क्रोल करने पर आपका अनुभव ऐसा होगा:
हमेशा की तरह, कुछ मूल चीज़ें:
- सम्पादना बटन हमेशा आपकी पहुँच में। लॉग आउट की तरह ही, सेक्शन सम्पादना और पृष्ठ सम्पादना, दोनों आप तक हमेशा उपलब्ध रहेंगे, फर्क नहीं पड़ता कि आप पृष्ठ पर कहाँ हैं।
- शॉर्टकट पहुँच में रहते हैं। लोकल नैविगेशन आपके साथ स्क्रोल करती है, तो आपके पास तब भी नैविगेशन विकल्प रहेंगे।
- टेलर किया गया दाया रेल मॉड्युल। सम्पादना और मॉडरेशन के लिए बने उपकरण हमेशा आपके साथ होंगे।
- फिर डिज़ाइन किया गया सम्पादना टूलबार। यहाँ आप दाए कोने में फिर डिज़ाइन किया गया टूलबार देखेंगे। हम इस बारे में एक दूसरे ब्लॉग में पढ़ेंगे, यह भी कि यह काम कैसे करता है।
तुमने तो मस्त सूचना दे दी...[]
मुझे पता है। आप सोच रहे होंगे, अगर मैं उन उपकरणों के बाद भी दाए रेल को नहीं देखना चाहूँ? अगर मुझे मेरे स्क्रीन पर सामग्री के लिए और भी ज़्यादा जगह चाहिए हो? मैंने ब्लॉग में पहले बताया है कि यहाँ एक हिस्सा है जो मेरी दी सबसे दिलचस्प सूचना है। और वह हिस्सा है इन सवालों के जवाब।
अगर आप एक लॉग-इन किए हुए सदस्य हैं, आप अपनी वरीयताओं में दाए रेल को छिपा देने का सेटिंग रख सकते हैं। रेल को दिखाने के विकल्प के लिए एक टॉगल पृष्ठ पर भी मौजूद होगा। ऐसा होने पर पष्ठ ऐसा दिखेगा:
अगर आप एक लॉग इन किए हुए सदस्य हैं, एक शताब्दी बाद Fandom पर आपको एक पूरी चौड़ाई का अनुभव मिलेगा। हम ऐसा गुमनाम सदस्यों को लिए नहीं कर सकतें-दाए रेल पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन ज़रूरी हैं-पर हम आपके लिए यह पर्क बना रहे हैं। हमने इस बारे में २०१० से फीडबैक सुना है, और फिक्स कई गई चौड़ाई Oasis की सबसे बड़ी कमियों में से एक बन गई। हमने FandomDesktop को डिज़ाइन करते वक्त अनुसंधान के वक्त सुना। हमने यह कम्युनिटी परिषद से सुना। हमने यह खासकर गेमपीडिया के सदस्यों से सुना, जो वरना अपने स्क्रीन पर कुछ जगह खो देतें। और हमने यह कम्युनिटी कनेक्ट पर भी सुना, जहाँ हमने वादा किया कि हम उनके फीडबैक को याद रखेंगे।
आसान करशब्दों में: हमने यह साफ-साफ सुना। यह एक ऐसी चीज़ है जो गेमपीडिया के सदस्यों के लिए काफी ज़रूरी रही है और जिसके बारे में हमने Fandom के सम्पादकों से भी बहुत सुना है, तो आज गेमपीडिया से भी ज़्यादा चौड़ाई वाले इस सुविधा को पेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम फिर भी दाए रेल को ज़रूरी बनाकर आपको इसे सक्षम करवाने की कोशिश करेंगे, पर यह फैंसला अब आपके हाथों में है।
सम्पादित करते वक्त पृष्ठ कैसा दिखता है?[]
हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि FandomDesktop का दिखावटी परिचय सम्पादन के समय भी स्थिर रहे। हम इसे सुधारना जारी रखेंगे, ताकि आपको सम्पादित करने में पूरी आसानी भी हो और ज़रूरी उपकरण पास भी रहें। गेमपीडिया के एडिटर ने अच्छी तरह से आपको सम्पादना टूलबार के बाहर भी अतिरिक्त उपकरणों तक पहुँच दी है, और हम इसे इस मंच पर ला रहे हैं।
सम्पादना का फ्लो देखें:
- लोकल नैव तक पहुँच। जब आप सम्पादित कर रहे हों, आपको किसी दूसरे पृष्ठ पर आसानी से पहुँचने की ज़रूरत पड़ सकती है। इस वक्त आपको नया टैब खोलकर विकि पर वापस आना पड़ता है। मगर इस मामले में आप सीधे नए टैब में नया पृष्ठ खोल सकते हैं।
- एडिटर के बीच आसानी से बदला जा सकता है। स्रोत एडिटर और यथादृश्य संपादिका के बीच बदलना जितना हो सके उतना आसान होना चाहिए, और हम उस पर काम कर रहे हैं।
- पृष्ठ उपकरणों तक पहुँच। आप पृष्ठ को सम्पादित कर रहे हों, इसका मतलब यह नहीं कि आपको पृष्ठ उपकरणों तक पहुँच नहीं मिलेगी। एडिटर में एक मेन्यू होगा जहाँ से आप इनका इस्तेमाल कर पाएँगे।
- स्क्रीन पर और भी जगह। एडिटर कंटेनर आपके स्क्रीन का ज़्यादातर हिस्से का इस्तेमाल करने की कोशिश करता है, और आपके सम्पादना के प्रवाह को अधिकतम जगह देता है। इससे पूरी चौड़ाई की वरीयता की भी उपलब्धि हो जाती है।
अगर मुझे कुछ दिखा जिसे सुधारा जा सकता है?[]
यह डिज़ाइन कहानी का अंत नहीं, बल्कि एक नई कहानी है। यह नया स्किन एक बुनियाद है जिसपर हम इसे सुधारते रहेंगे। कुछ मूल चीज़ें जिन्हें हम सुधार सकते हैं, हैं:
- आईकॉन। हमने सदस्यों से फीडबैक पाया है कि कुछ बटनों के समझने में किसी-किसी को दिक्कतों आती हैं। तो हम इसे समझने में आसान बनाने के तरीके ढूँढ़ेंगे।
- प्रोफ़ाइल और सूचना। हमने कम्युनिटी परिषद और कम्युनिटी कनेक्ट के सदस्यों से यह फीडबैक पाया है कि प्रोफ़ाइल के लिंक के नीची-बाए कोने में होने की वजह से इसकी आदत बनाने में काफी वक्त लगेगी, ज़्यादातर दूसरे साइट भी यह अनुभव ऊपर की तरफ ही जोड़ते हैं। हमारे पास इस नए नैव को इस्तेमाल करने के कई दिलचस्प विचार है, पर यह ज़रूरी है कि बुनियाद सही रहे, तो हम डिज़ाइन के विचार देखते जाएँगे।
अगर आपको लगता है कि हमने कुछ पीछे छोड़ दिया है, हमें ज़रूर बताएँ! हम इस ब्लॉग पर छोड़े गए हर फीडबैक को पढ़ेंगे। अगर आपके विकि के लिए एक विकि प्रतिनिधि है, आप फीडबैक उन्हें दे सकते हैं और अगर नहीं, आप हमें community@fandom.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं।
FandomDesktop के प्रकाशन का टाइमलाइन[]
FandomDesktop इस वसंत तक एक व्यक्तिगत-वैकल्पिक और विकि अनुभव बन जाएगा, जबकि बाकी विकियाँ डिफॉल्ट पर ग्रीष्म से इस स्किन के इस्तेमाल करने लगेंगे। हम एक दूसरे ब्लॉग में ज़्यादा विशिष्ट समय देंगे।
अगले कदम[]
तो, गैंग, हम अपने लंबे ब्लॉग के अंत तक पहुँच चुके हैं। ऐसी बहुत-सी चीज़ें हैं जो मैंने इस ब्लॉग में लिखे ही नहीं। अगले कई हफ्तो में और भी ऐसे ब्लॉग आएँगे जो थीम डिज़ाइनर, लोकल और ग्लोबल नेविगेशन, लेख पृष्ठ, एडिटर उपकरण, अनुकूलन के हिस्से, और इस बात पर नए ब्लॉग आएँगे कि कैसे फीडबैक ने इस मंच को बनाया है।
इस बीच, अंग्रेज़ी ब्लॉग के टिप्पणियों में आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है!