- नोट: MisterWoodhouse का असली ब्लॉग यहाँ पाया जा सकता है; यह एक अनाधिकारिक अनुवाद है।
हे गैंग!
उम्मीद करता हूँ आपकी छूट्टियाँ सुरक्षित और खुशहाल बीती होंगी :)
जैसे २०२१ शुरू होता है, चलिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) के बारे में बातें करते हैं, या फिर आसान शब्दों में, गूगल को कैसे खुश रखना है। आप में से कुछ लोग यह बात जानते ही होंगे, पर इसे दोहराना बुरी बात नहीं: प्लैटफॉर्म पर खोज अंजाम से काफी बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताएँ आते हैं, और विकियों पर ९०% ट्रैफिक गूगल खोज अंजामों से ही आता है। यह काफी बड़ी तुलना में स्थापित विकियों के लिए प्राथमिक ट्रैफिक का स्रोत है। एक भी अपवाद नहीं। एक भी नहीं। यह इसलिए क्योंकि गूगल फैनडम को काल्पनिक विश्वों के बारे में #१ प्राधिकारी के रूप में पहचानता है। यह आपके विकि के विशय पर रूचि रखने वाले लोगों को पास लाने का सबसे अच्छा तरीका है।
इसका मतलब क्या है?[]
हमारे काम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है गूगल को खुश रखना। इसका मतलब है गूगल के विकि कंटेंट को प्रॉसेस करने के तरीके, इस बात से कि वह प्रॉसेसिंग खोज पद को कैसे प्राभावित करता है, और गूगल द्वारी वेबसाइट पर लगाए गए किसी भी आवश्यकता से अनुकूल बनना। यह करके हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप अपने बढ़िया-से विकि के कंटेंट के पास नए सदस्य बुलाते रहें। ऐसा न करने पर पाठक कम हो जाएँगे, और यह आपके विकि और पूरे फैनडम, दोनों की सफलता को खतरे में डाल देगा।
यह एक ज़रूरी समस्या है और इसका समाधान ढूँढने के लिए इसकी तरफ कई नज़रियों से देखना ज़रूरी है, खासकर कि इस साल। इस वसंत से शुरू करते हुए, गूगल वेबसाइटों को एक विशिष्ट मानदंड के हिसाब से पद देगा, जिसे वे कोर वेब वाइटल्स (Core Web Vitals) कहते हैं। आसान शब्दों में बताने के लिए, कोर वेब वाइटल्स तीन नाप हैं जो देखते हैं कि एक पृष्ठ कितनी जल्दी लोड होता है, वह कितनी जल्दी स्थिर होता है और इसके साथ कितनी जल्दी अच्छे से इंटरैक्ट किया जा सकता है। यानि, गूगल सुनिश्चित करना चाहता है कि आप जिस पृष्ठ पर क्लिक करते हैं, आपका चाहा कंटेंट आपको उसी पृष्ठ पर बिना किसी झंझट के मिलना चाहिए। उनके लिए काम करने को काफी अच्छी चाज़ है, है न?
फैनडम इस बारे में क्या कर रही है?[]
अच्छी बात यह है कि हमें यूनिफाइड कम्युनिटी प्लैटफॉर्म से कोर वेब वाइटल्स के कुछ फायदे मिल रहे हैं। हमारी तरफ से प्लैटफॉर्म पर नई सुविधाएँ इस बात को पहले से ही बदल रही हैं कि नए मेट्रिक पर कितने ऊपर दिखता है।
आने वाले महीनो में हमारी तरफ से और सुधारें आएँगीं जिससे हम पृष्ठ के लोड में लगे वक्त, कंटेंट की स्थिरता, आदि को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे। हम विशिष्ट रूप से विज्ञापन अनुभव, सर्वर प्रदर्शन और साइट के डिज़ाइन पर ध्यान देंगे। हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे विकि की फॉर्मैटिंग भी विकि के खोज पद को प्रभावित कर सकती है, और और तरीके ढूँढ़ रहे हैं जिससे पृष्ठ जल्दी लोड होने के साथ-साथ सदस्य को अनुभव को भी उन्नत करता हो। जब हमारी जाँच-पड़ताल पूरी हो जाएगी, हम सूचना देंगे कि विकियाँ कैसे वो काम करके इस परियोजना का हिस्सा बन सकते हैं, जो हम अपने ऐप नहीं कर सकतें।
आप हमसे इस विषय पर आने वाले महीनो मे काफी ज़्यादा सुनेंगे। हम इस बात से कोहरे को हटाना चाहते हैं कि आपके विकि के सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है और हम चाहते हैं कि आप इस संवाद का हिस्सा बनें।
इस बीच, मैं इस विषय पर सवालों के जवाब दे सकता हूँ।