समुदाय केंद्र

नमस्कार, और हिन्दी समुदाय केंद्र पर आपका स्वागत है! हम इस समय अंग्रेज़ी समुदाय केंद्र से सहायता पृष्ठों को अनुवादित करने की कोशिश कर रहे हैं; हमारे इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए कृपया हमारे डिस्कॉर्ड सर्वर में शामिल हों।

READ MORE

समुदाय केंद्र
Register
Advertisement
समुदाय केंद्र
नोट: MisterWoodhouse का असली ब्लॉग यहाँ पाया जा सकता है; यह एक अनाधिकारिक अनुवाद है।

हे गैंग!

जैसा मार्च में FandomDesktop के परिचय के साथ वादा किया गया था, हम अपने "ज़्यादा से ज़्यादा" ढंग पर आगे बढ़ रहे हैं ताकि हम इस वसंत और बाद में ग्रीष्म तक Fandom और गेमपीडिया पर आने वाली परिवर्तनों का एक पूर्वावलोकन बना सकें। और भी ज़्यादा पारदर्शिता, और भी सोच, और सार्वजनिक करने से पहले बदलावों पर और भी ज़्यादा ध्यान देना।

आज हम इस बारे में बात करेंगे कि FandomDesktop के साथ नई सुविधाएँ, बेहतर प्रदर्शन, और कई ज़्यादा अनुकूलन विकल्पों को साथ लेकर थीम डिज़ाइनर किस तरह से अपग्रेड कर रहा है ताकि आपकी समुदाय की परिचय पर प्रकाश आ सके।

नई दिखावट, नई सुविधाएँ[]

UCX परियोजना के हिस्से के रूप में, हमने नए अनुभव को बेहतर बनाने के लिए थीम डिज़ाइनर को जड़ से वापस बनाया है। UCX के दूसरे इलाकों में हमने अपना ध्यान मौजूदा सुविधाओं को सुधारने पर लगा रहे हैं, पर थीम डिज़ाइनर के लिए, हमने आपसे आपकी ज़रूरतों को सुना और शायद यह हमारे लिए लेवल बढ़ाने का एक मौका हो सकता है।

बाएँ तरफ़, बाएँ तरफ़

जबसे वर्तमान के थीम डिज़ाइनर को प्रकाशित किया गया था, डेस्कटॉप सदस्य प्रकाश की तरफ बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि ग्राफ़िक प्रौद्योगिकी सुविधाएँ काफी हद तक बदल चुकी हैं और डिस्प्ले की सुविधा भी आगे बढ़ चुकी है। इसे उच्चतम मात्रा पर लाने के लिए हमने थीम डिज़ाइनर को बाए तरफ चिपकाए गए एक अनुभव पर ले आए हैं, जो ऊपर के चिपकू डिज़ाइनर से बिलकुल अलग होगा। इससे डिज़ाइन का पूर्वावलोकन देखते वक्त पृष्ठ का ज़्यादा हिस्सा देखा जा सकता है, जिससे काम जल्दी और बहुत अच्छे से किया जा सकता है।

Theme Designer Light

पके पृष्ठ पर पका बदलाव

नया थीम डिज़ाइनर लाइव बदलाव दिखाता है। आप पूर्वावलोकन के उदाहरण के लिए विकि से किसी लाइव पृष्ठ को चुन सकते हैं। जैसे आप थीम के साथ खेलने लगते हैं, प्लेसहोल्डर कंटेंट नहीं, आपके कंटेंट को लाइव बदलाव दिए जाएँगे।

Theme Designer - Page URL

यह आपको एक पूर्वावलोकन विंडो में यह दिखाता है कि विशिष्ट डिज़ाइन किसी विशिष्ट पृष्ठ पर किस तरह दिखता है, जिससे आपको थीम डिज़ाइनर पर बदलावों को जोड़कर, डिज़ाइनर छोड़कर, पृष्ठ पर जाकर देखकर, वापस जाना होता है अगर डिज़ाइन आपकी चाह के अनुसार न हो। अगर आप किसी और पृष्ठ पर जाना चाहते हैं, आप पूर्वावलोकन विंडो के URL बार पर लक्ष्य पृष्ठ को बदल सकते हैं और यह अपडेट हो जाएगा।

नेविगेशन पूर्वावलोकन से थकान की कीमत याद है, किसी अंजाम तक पहुँचने के लिए कितना ज़्यादा मेहनत करना पड़ता था? यह आपको अंशों के बारे सीढ़ी जानकारी देकर थीम डिज़ाइनर पर लगने वाली थकान की कीमत को बहुत ही ज़्यादा कम कर देता है।

और है… आपके फ़ेविकॉन पर बदलाव को भी पूर्वावलोकन विंडो के लाइव URL बार पर देखा जा सकता है!

दिन और रात

FandomDesktop के पहले पूर्वावलोकन में जैसा आपने ज़रूर देखा होगा, हम नए अनुभव के साथ हलके और गहरे मोड का डिफ़ॉल्ट समर्थन जोड़ने वाले हैं, जिसके साथ थीम डिज़ाइनर पर भी दोनों थीम्स का समर्थन भी आएगा!

आप दोनों थीम्स के बीच आसानी से टॉगल कर पाएँगे ताकि आप दोनों पर काम करके एक ही पूर्वावलोकन विंडो में उनकी तुलना कर सकते हैं। आपके पास विकि के लिए डिफ़ॉल्ट थीम चुनने का भी विकल्प होगा, जिससे सदस्यों को वही थीम दिखेगा जिसे प्रबंधक विकि के लिए उत्तम विकल्प समझते हैं।

सदस्य विकल्प पर हलके और गहरे थीम के बारे में एक छोटा नोट:

  • वैकल्पिक प्रकाशन पर हलके और गहरे थीम को लॉग-इन किए हुए सदस्यों तक वरीयताओं द्वारा सीमित रहेगा
    • अगर सदस्य की वरीयता दी नहीं गई है, प्रबंधक द्वारा चुना गया थीम विशिष्ट विकि पर डिफ़ॉल्ट अनुभव होगा।
  • विकि पर मौजूद टॉगल को विकियों के पहले समूह के FandomDesktop पर पूरे अनुभव के साथ माइग्रेट करने के बाद रिलीज़ किया जाएगा।
  • वह टॉगल लॉग-इन किए हुए सदस्य और लॉग-आउट किए हुए सदस्य (गुमनाम), दोनों को उपलबिध होगा
    • लॉग-इन किए हुए सदस्य के विकल्प को टॉगल हल्के या गहरे थीम के ग्लेबल विकल्प के रूप में सहेज देगा
    • गुमनाम सदस्यों के लिए टॉगल उस विशिष्ट सेशन के लिए आपके विकल्प को याद रखेगा। अगले सेशन के लिए गुमनाम सदस्यों का कोई विकल्प नहीं रखी जाएगी और किसी भी विकि पर प्रबंधक द्वारा चुने गए थीम का इस्तेमाल किया जाएगा।

हमें टॉगल के लॉजिक को वरीयताओं से जोड़ने में थोड़ा और वक्त चाहिए था, ताकि हम और पारदर्शी बन सके और आपको इन छोटे बदलावों के बारे में वक्त से पहले सूचित कर सके कि दिखाए गए बदलावों के अलावा और क्या होने वाला है।

अनुकूल फॉण्ट विकल्प

Theme Designer - Font

थीम डिज़ाइनर अनुभव में अपने हैडर टेक्स्ट के लिए अनुकूल फॉण्ट चुनने का एक विकल्प भी जोड़ा जाएगा। हम प्रयोज्यता और अभिगम्यता के लिए उत्पाद डिज़ाइन दल द्वारा चुने गए पाँच फॉण्ट्स के साथ शुरुआत करेंगे। ये फॉण्ट हैं Rubik, Work Sans, Lora, Roboto Slab, BioRhyme, और Inknut Antiqua, जिन्हें ऊपर के स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। दूसरे अनुकूल फॉण्ट CSS द्वारा जोड़े जा सकते हैं, जब तक वे मानक मात्रा में अभिगम्यता बनाए रखते हैं।

सुधार[]

मौलिक दृष्टिकोण से इस सुविधा में बदलावों के अलावा हमने सदस्यों के प्रतिक्रिया और यूनिफाइड कम्युनिटी प्लैटफॉर्म के माइग्रेशनों से लिए गए सीख से भी कुछ सुधारें बनाने का फैसला किया।

बेहतर भंडारण

लिगेसी का थीम डिज़ाइनर विकि लोगो जैसी कुछ विशिष्ट फाइलें मीडियाविकि के बाहर किसी जगह पर रखता था। इससे UCP के माइग्रेशन में रुकावटें आईं क्योंकि ये तस्वीरें कभी-कभी ठीक से माइग्रेट नहीं होते थें और बाद में इन्हें वापस पाना मुश्किल हो जाता था।

आगे बढ़ते हुए, थीम डिज़ाइनर से जुड़ी सभी फाइलें मीडियाविकि के चित्र भंडारण पर निर्भर रहेंगे, जिससे प्रबंधकों के पास पहले के थीम डिज़ाइनर अनुभव के उपकरणों के आलावा भी मीडियाविकि की सुविधाओं की मदद से तस्वीरों और रिवीशनों का इस्तेमाल करने का विकल्प होगा। यह सुविधा ऐसी समस्याओं से विकि को सुरक्षित रखेगा जो किसी भी चित्र भंडारण में लाए गए बदलाव से हो सकती है और हमें इन्हें माइग्रेट करने के लिए कोई दूसरा सिस्टम भी बनाना नहीं पड़ेगा।

और भी रंग और चुनने के और तरीके!

लिगेसी के थीम डिज़ाइनर में आपके पास रंग चुनने के दो तरीके थें, स्वाच या हेक्स कोड। यह उन डिज़ाइन-को-ज़िन्दगी-मानने-वाले प्रबंधकों के लिए काफी अच्छा था जिन्हें हर रंग का हेक्स कोड याद था या जो हमारे में से रंग चुनते थे। उससे ज़्यादा रचनात्मकता के लिए कुछ भी नहीं।

Legacy Swatch Picker

नए थीम डिज़ाइनर में हम एक रंग अलगाने की सुविधा को जोड़ रहे हैं जिससे आपको प्रकाश की पूरी दृष्टि में से काफी सारा विकल्प मिलता है… या फिर आप चाहे तो आप फिर भी एक हेक्स कोड डाल सकते हैं।

Better Color Picker

हम इन सुविधाओं से भी परे जाने के लिए आगे देख रहे हैं, जिसमें शायद और भी ज़्यादा अभिगम्यता के विकल्प हो। FandomDesktop की पहली रिलीज़ के बाद CATS दल से इस बारे में और भी खबरे आएँगीं!

Theme Designer - Color

जितना बड़ा उतना कड़ा

जैसा मैंने पहले कहा था, स्क्रीन रेसोलुशन ग्राफ़िक्स प्रौद्योगिकी के साथ ऊँची पर्वतन चढ़ रहा है। हम मुख्य उपयोग के लिए 8K डिस्प्ले की तरफ बढ़ रहे हैं, तो हमें भी अपनी प्रौद्योगिकी के विकल्पों को लेकर आगे बढ़ना होगा।

संपादक समुदाय और इस ट्रेंड के खातिर, बैकग्राउंड चित्र के फाइल के आकार को ३०० kb से १ MB तक बढ़ा दिया जाएगा।

अरे मेरा प्यारा लोगो

डिज़ाइन के मामले में गेमपीडिया और Fandom के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि समुदाय के परिचय को लोगो के रूप में किस तरह से प्रकट किया जाता है। गेमपीडिया विकियाँ एक वर्गाकार लोगो का इस्तेमाल करते हैं, जबकि Fandom पर एक आयताकार वर्डमार्क का इस्तेमाल किया जाता है।

Theme Designer - Logo

नए FandomDesktop अनुभव के साथ, हम दोनों डिज़ाइन्स को एक ही फॉर्मैट में समर्थित करने की योजना बना रहे हैं, जिसे सिर्फ लोगो कहा जाएगा। अपलोड करने के लिए रेसोलुशन होगा ५००x५०० पिक्सेल, जिससे दोनों फॉर्मैट बड़े रेसोलुशनों वाले स्क्रीन्स पर भी अच्छे से फिट आएगा। डेस्कटॉप पर, अवतार-रुपी लोगो को १००x१०० (टैब्लेट पर ८०x८०) में दिखाया जाएगा। वर्डमार्क के आकार के लोगो को भी २५०x६५ आकार में साथ में दिखाया जाएगा।

Theme-Designer-Avatar-Scroll

हम विकियों को अवतार-रुपी लोगो पर बदलने की सलाह दे रहे हैं। वर्गाकार लोगो का इस्तेमाल आयताकार वर्डमार्क-रुपी लोगो की तुलना में विकि के परिचय को बढ़ावा देने के लिए आसानी से किया जा सकता है। जब आप लेख पृष्ठ पर नीचे स्क्रोल करते हैं, वर्गाकार लोगो पिन किए गए लोकल नेविगेशन पर जाकर चिपक सकता है, जिससे विकि का परिचय हमेशा आपके स्क्रीन के ऊपर ही रहेगा। एक आयताकार लोगो उपयोगी स्क्रीन का काफी हिस्सा बर्बाद कर देगा। लोगो का पिन किए गए लोकल नेविगेशन में होना भी वैकल्पिक होगा। हमारे पास कुछ और सुविधाएँ भी हैं जो आपके विकि के इस पोर्टेबल हिस्से का इस्तेमाल करेंगे। सभी के लिए उनके उपलब्ध होने पर उनके बारे में और जानेंगे।

थीम बहती रहे[]

आपने शायद यह सब पढ़ा और अब आप सोच रहे हैं: "अच्छा, पर यह सब कुछ बदलाव के वक्त कैसे काम करेगा?" CATS दल ने इस समस्या के बारे में कई विचार छाने। हम इसे किस तरह से नए डिज़ाइन में ले जाते हुए भी एक नया थीम डिज़ाइनर बना सके जो कम से कम दर्दनाक हो? हम इस काफी अच्छे विचार पर आ ठहरे जो Fandom और गेमपीडिया को अलग अलग तरीकों से एक ही जगह पर लाएगी, कार्यात्मक रूप से।

Fandom विकियों के लिए, विकल्प आपका है

जब आप प्रबंधक के रूप में FandomDesktop का अनुभव करते हैं, थीम डिज़ाइनर पर जाने पर आपको दो विकल्प दिए जाएँगे। आप अपने मौजूदा थीम को आयात कर सकते हैं या फिर आप एक नई शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप नई शुरुआत करने का विकल्प चुनते हैं, हम आपको एक साफ़ पाटिया देंगे जहाँ आप पहले किसी डिज़ाइन को FandomDesktop डिज़ाइन का हिस्सा बनाए बिना नए थीम डिज़ाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Theme Designer Choice

नोट: अगर आप ऐसा करते हैं, आप अपने मौजूदा थीम को नहीं खोएँगे। विकल्प को चुनना के किसी भी वक्त बाद, अगर आपको ख़याल आता है कि आप मौजूदा थीम को ही आयात करना चाहते हैं, आप ऐसा इतिहास सेक्शन की मदद से कर सकते हैं, और थीम डिज़ाइनर आपके लिगेसी Oasis के थीम को एक नए FandomDesktop थीम में बदल देगा। जिन विकियों पर कोई सक्रीय प्रबंधक नहीं है, एक स्वचालित लॉजिक विकि के पूरी तरह से FandomDesktop अनुभव पर आ जाने से Oasis की थीम को FandomDesktop के थीम में बदल देगा।

मौजूदा आयात के लिए, थीम डिज़ाइनर आयात की प्रणाली के दौरान आपके Oasis थीम की जाँच करने के लिए थोड़ा रंग-लॉजिक फेंकता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह थीमे हल्का है या गहरा, और उसी के हिसाब से सेटिंग को सहेजता है। उसी वक्त, यह आपके लिए इसका उल्टा एक थीम बनाने की पूरी कोशिश करेगा। उदाहरणस्वरूप, अगर Wookieepedia अपने थीम को आयात करती है, थीम डिज़ाइनर इसे हलके थीम की श्रेणी में डालेगी और गहरे मोड के लिए एक मानक थीम बना देगी। मैं (MisterWoodhouse) तो इस प्लैटफॉर्म पर सभी 'स्टार वार्स' विकियों पर फोर्स थीम के हलकी और गहरी तरफ नज़र डालने के लिए बेताब हो रहा हूँ।

गेमपीडिया के आयात का तरीका

गेमपीडिया के पास कभी कोई थीम डिज़ाइनर नहीं रहा है, क्योंकि गेमपीडिया के पूरे लेआउट को विकि प्रतिनिधियों और प्रबंधकों द्वारा क्यूरेट किए गए विकि सृष्टि प्रणाली के अंश के रूप में CSS के ज़रिए किया जाता था। जब एक गेमपीडिया विकि Fandom पर आता है, इसका पहले थीम होगा इसका फ़ेविकॉन, लोगो, और एक हल्का या गहरा थीम, जो इस बात से तय होगा कि विकि Hydra या HydraDark का इस्तेमाल कर रहा है। बाकी सब कुछ ताज़ा होगा। खाली स्लेट के तरीके से, समुदाय अनुभव और समुदाय विकास दल गेमपीडिया विकियों को विशेष सहायता प्रदान करेंगे। लॉन्च के पास जाते हुए हम इस बारे में और जानेंगे।

अनुकूलन पर और भी जानकारी आएगी, जहाँ आप में से CSS में रुचि रखने वाले लोगों के लिए इस बारे में बताया जाएगा कि चित्र, वैल्यू, सिलेक्टर, वेरिएबल और ये सब FandomDesktop के साथ किस तरह से बदल रहे हैं। अब के लिए वैकल्पिक लॉन्च की तरफ देख सकते हैं, जिसके लिए मैं एक प्रकाशन तारीख जल्द ही बताऊँगा!

और अब, हमेशा की तरह, मैं आपके सवालों का जवाब जितना हो सके, उतनी हद तक देने को तैयार हूँ!

Saurmandal pfp
अनुवादक
सौरमंडल Fandom और कई दूसरे विकिमीडिया सेवाओं तथा Miraheze पर एक हिन्दी अनुवादक है। उसे सॉफ़्टवेयर आदि के स्थानीयकरण में रूचि है।
Advertisement